SCIENCE TEST 108 1 / 20 मुलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग में विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है - तन्तुमय मूल अपस्थानिक मूल अवस्तम्भ मूल मूसला जड़ें 2 / 20 स्तम्भ मूल (Prop root) होती है - मुसला जड़ें पुलकित जड़ें शाखान्वित जड़ें अपस्थानिक जड़ें 3 / 20 व्यक्ति पृथ्वी की सतह की तुलना में चंद्रमा की सतह पर अधिक ऊँचा क्यों उछल सकता है ? चंद्रमा में गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी की तुलना तुलना में कम होता है | चन्द्रमा की सतह खुरदरी होती है चन्द्रमा का कोई वायुमंडल नहीं होता है चन्द्रमा पृथ्वी से अधिक ठण्डा होता है | 4 / 20 उपरिरोही मूल मिलती है - टिनोस्पोरा में अमरबेल में आर्किड्स में भारतीय रबड़ में 5 / 20 जब एक ठोस पिंड को पानी में डुबोया जाता है तो उसके भार में ह्रास होता है यह ह्रास कितना होता है? विस्थापित पानीके भार के बराबर विस्थापित पानी के भार से कम विस्थापित पानी के भार से कम विस्थापित पानी के भार से सम्बन्धित नही 6 / 20 न्यूमेटाफ़ोर्स (श्वसन मूल) प्राय: मिलती है - शुष्कोदभिदों में उपरिरोहियों में मैन्ग्रोव पादपों में जलोदभिदों 7 / 20 श्वसन मूल मिलती है - पान में चेस्टनट में जुसिया में मक्का में 8 / 20 आर्किडस में विलामेन जड़ें होती है - सहारा देने के लिए कार्बोहाइड्रेट स्वांगीकरण के लिए नमी अवशोषित करने के लिए गैसों के विनियम के लिए 9 / 20 पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की और झुक जाता अहि क्युकी-? फिसलने की सम्भावना कम हो जाए तेज चल सके स्थातित्व बढाने के लिए शक्ति सरक्षण हेतु 10 / 20 शरीर का वजन-? पृथ्वी की सतह पर सभी जगह रक समान होता है ध्रुवों पर अधिकतम होता है विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है 11 / 20 पर्णकाय सतम्भ (Phylloclate) एक रूपांतरण है - जड़ का तना का पत्ती का इनमे से किसी का नहीं 12 / 20 जड़ के किस भाग में सर्वाधिक वृद्धि होती है ? मूल शीर्ष के ठीक पीछे मूल शीर्ष में प्रकाश में अन्धकार में 13 / 20 अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है चावल में गन्ने में मूंगफली में चने में 14 / 20 एक व्यक्ति की दिवार को धक्का देता है पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है तो वह करता है? कोई भी कार्य नही ऋणात्मक कार्य धनात्मक परन्तु अधिकतम कार्य नही अधिकतम कार्य 15 / 20 मुलांकुर (Radicle) से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है - तन्तुमय मूल मुसला जड़ें श्वसन मूल अपस्थानिक मूल 16 / 20 एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी से भरी बाल्टी में गिराई जाती है, तो ? यह घुल जाएगी यह वालटी की पेंदी में बैठ जाएगी यह पारे की सतह पर तैरेगी उपर्युक्त में से कोई नहीं 17 / 20 पान की लता में बनने वाली जड़ कौन-सी होती है ? अवस्तंभ जड़ अनुलग्न जड़ छायादार जड़ आरोही जड़ 18 / 20 बर्फ पानी में तैरती है परन्तु एल्कोहल में डूब जाती है क्योंकि? पानी एल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता है बर्फ पानी के जमने से बनती है बर्फ ठोस है जबकि एल्कोहल द्रव है बर्फ पानी से हलकी होती है तथा एल्कोहल से भारी होता है 19 / 20 बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़ें कहलाती हैं? वलयाकार मूल वायवीय मूल स्तम्भ मूल आरोही मूल 20 / 20 जड़ें विकसित होती है - प्रांकुर से मुलांकुर से तने से पत्ती से Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz