SCIENCE TEST 124 1 / 20 एडवर्ड जेनर ने खोज की टी. बी. का टीका एड्स का टीका पोलियो का टीका चेचक का टीका 2 / 20 सार्स क्या है संगठन विषाणु जनित रोग युद्धपोत संचार प्रणाली 3 / 20 विषाणु वृद्धि करता है? मृत शरीर में जीवित शरीर में पानी में चीनी के विलयन में 4 / 20 एड्स फैलता है हाथ मिलाने से असुरक्षित शारीरिक संपर्क से श्वास संपर्क से कीटों से 5 / 20 चेचक के लिए टिके का विकास किया था ? मिल्सटीन ने लुइ पाश्चर ने एडवर्ड ने वाक्समेन ने 6 / 20 विषाणु निर्जीव माने जाते हैं क्यूंकि इनमे उत्परिवर्तन हो सकता है ये क्रिस्टलाइज हो सकते हैं ये वृद्धि कर सकते हैं ये गुणन कर सकते हैं 7 / 20 विषाणु माने जाते है सजीव पदार्थ सजीव और निर्जीव के बीच एक ट्रांजिशनल ग्रुप निर्जीव पदार्थ सजीव जो गुणन की शक्ति खो चुके हैं 8 / 20 एंजाइम अनुपस्थित होते हैं कवकों में विषाणुओं में स्लाइम मोल्डस में जीवाणुओं में 9 / 20 विषाणु में क्या होता है ? प्रोटीन और लिपिड न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन लिपिड और कार्बोहाइड्रेट कार्बोहाइड्रेट और न्युलिक एसिड 10 / 20 खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है विषाणु जीवाणु कवक शैवाल 11 / 20 एच. आई. वी. द्वारा होने वाला रोग है क्षय रोग आतशक कैंसर एड्स 12 / 20 एड्स के कारण हैं T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी उच्च रक्त दाब राइबोफ्लेविन की कमी जीवाणु संक्रमण 13 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है? चेचक यक्ष्मा मलेरिया हैजा 14 / 20 निम्नलिखित में से किस्मे एन्जाइम्स नहीं होते हैं? शैवाल से विषाणुओं से लाइकेन से जीवाणु से 15 / 20 कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है , कहलाता है मम्स हाइड्रोफोबिया पीलिया चेचक 16 / 20 हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia) रोग उत्पन्न होता है जीवाणु कवक विषाणु प्रोटोजोआ 17 / 20 इबोला क्या है ? कवक बैक्टीरिया प्रोटोजोआ वायरस 18 / 20 निम्न में कौन-सा सहजीवी नाइट्रोजन योगिकीकरण जीवाणु है ? राईजोबियम एजोटोबैक्टर जैन्धोमोनास स्यूडोमोनास 19 / 20 T.M.V. शब्द संबधित है जिवोत्पति से जैव विकास से विषाणुओं से विषाणु के प्रजनन से 20 / 20 एड्स वायरस क्या होता है एक सूची आर. एन. ए. दोहरी सूची आर. एम.ए एक सूची डी. एन. ए. दोहरी सूची डी. एन. ए. Your score isThe average score is 72% 0% Restart quiz