SCIENCE TEST 132 1 / 20 पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है - कार्बोहाईड्रोलिसिस मेटाबोलिक सिंथेसिस फोटोसेंसिटाईजेसन फोटोसिथेसिस 2 / 20 सर्वाधिक प्रकाश - संश्लेषी क्रियाकलाप कहाँ चलता है ? प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में प्रकाश के हरे व पीले क्षेत्र में प्रकाश के नीले एवं नारंगी क्षेत्र में प्रकाश के बैंगनी व नारंगी क्षेत्र में 3 / 20 प्रकाश संश्लेषण में पर्णहरित की भूमिका है जल का अवशोषण प्रकाश का अवशोषण कार्बन डाईऑकसाइड का अवशोषण इनमे से कोई नहीं 4 / 20 प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ? O₂ CO N₂ CO₂ 5 / 20 क्लोरोफिल में कौन सा फॉर्फिरिन होता है ? मैग्नीशियम कैल्सियम लौह (आयरन) टिन 6 / 20 प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है ? ऑक्सीजन नाइट्रोजन कार्बन डाईऑकसाइड जलवाष्प 7 / 20 प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं? कार्बन डाईऑकसाइड ऑक्सीजन नईट्रोजन हाइड्रोजन 8 / 20 जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ? नीला लाल नारंगी हरा 9 / 20 हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ? कैल्सियम क्लोराइड कैल्सियम बोरेट कैल्सियम फॉस्फेट कैल्सियम सल्फेट 10 / 20 मैक नम्बर सम्बन्धित है? ध्वनि की गति से जलयान की गति से हवाई जहाज की गति से अन्तरिक्ष यान की गति से 11 / 20 दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ? मैनोमीटर हाइड्रोमीटर लैक्टोमीटर फैदोमीटर 12 / 20 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जे. एल. बेयर्ड मैकमिलन जेम्स वाट इनमें से कोई नहीं 13 / 20 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जे. एल. बेयर्ड मैकमिलन जेम्स वाट इनमें से कोई नहीं 14 / 20 जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ? उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है उसकी आँख की आइरिस फैलती है उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है 15 / 20 डायनुमो का कार्य है ? विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना इनमें से कोई नहीं 16 / 20 बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है इसका गलनांक अधिक होता है इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है उपर्युक्त सभी कारणों से 17 / 20 लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ? पीला काला लाल गुलाबी 18 / 20 मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ? आयतन द्रव्यमान भार घनत्व 19 / 20 पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ? जड़त्वीय नियम के कारण घर्षण बल के कारण संवेग-संरक्षण के कारण गुरुत्वाकर्षण बल के कारण 20 / 20 किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ? ओस्मियम टंगस्टन मोलिब्डिनम एल्यूमीनियम Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz