SCIENCE TEST 138 1 / 20 कोशिका कला वर्णात्मकत: पारगम्य होती है, क्यूंकि ? यह वर्णित जैव अणुओं से बनी होती है यह उच्चतर सांद्रता वाले क्षेत्र से निम्नतर सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर कुछ पदार्थो का अभिगमन नहीं होने देती जैव अणुओं का संचलन केवल विशिष्ट सांद्रता पर होता है यह कुछ अणुओं के अंदर या बाहर की ओर संचलन को कोशिका में से होने देती है, जबकि अन्य अणुओं के संचलन को रोक दिया जाता है 2 / 20 पौधों में वाष्पोत्सर्जन किसकी प्रक्रिया है ? प्रकाश -श्वसन जल - हानि खाद्य उत्पादन श्वसन 3 / 20 कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ? कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबधित होते हैं कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते है प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है सभी देह उतकों में एक हि प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान है 4 / 20 पौधे में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमे होती है जड़ तना पत्ती पूरा पौधा 5 / 20 सेल (Cell) नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ? फ्लेमिंग ल्युवेनहॉक राबर्ट हुक ब्राउन 6 / 20 निम्नलिखित पोषकों में से कौन-सा एक पौधों की कोशिका भीति का एक संरचनात्मक घटक है ? मैगनीज पोटेशियम की कमी फास्फोरस कैल्शियम 7 / 20 वाष्पोत्सर्जन में होता है पत्तियों से कार्बन डाईऑकसाइड बाहर निकलती है | पत्तियों से पानी वाष्प के रूप में निकलता है | पत्तियों से पानी बूंद के रूप में निकलता है पत्तियों से ऑक्सीजन निकलती है 8 / 20 निम्नलिखित में सबसे छोटी कोशीका है ? माइकोप्लाज्मा अमीबा श्वेत रक्त कणिका लाल रक्त कणिका 9 / 20 निम्नलिखित कोशिका अंगको में कौन-सा एक अर्द्धपारगमय है ? कोशिका झिल्ली प्लाज्मा झिल्ली कोशिका भित्ति केन्द्रक 10 / 20 फूलगोभी का विटेल रोग (Whip tail) किस तत्व की कमी से होता है ? ZN MO CU MG 11 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा एक, 'परितंत्र' शब्द का सर्वोत्कृष्ठ वर्णन है ? एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों का समुदाय पृथ्वी का वह भाग जो संजीव जीवों द्वारा अवसित है जीवों का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमे वे रहते हैं किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणीजात 12 / 20 पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन-से हैं ? खरपतवार और सूक्ष्मजीव जैविक और अजैविक पौधे और प्रकाश पौधे और जीव 13 / 20 वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है हाइग्रोमीटर क्रेस्कोमीटर पोटोमीटर क्लाइनोमीटर 14 / 20 पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धो का अध्ययन है ? जीव और वातावरण मनुष्य और वन मृदा और जल पति और पत्नी 15 / 20 पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं वाष्पोत्सर्जन व श्वसन प्रकाश संश्लेषण व श्वसन प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन श्वसन व पाचन 16 / 20 पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है ? ब्राउन को अरस्तु को खुराना को रिटर को 17 / 20 किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होता हैं ? उत्पादक शाकाहारी मासाहारी अपघटक 18 / 20 पारिस्थितिक तंत्र' (Ecosystem) शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी ? फोबर्स वर्नासूके थिनेमैंन टेन्सले 19 / 20 खाद्य श्रृंखला (Food Chain) बनती है ? उत्पादकों एवं प्राथमिक उपभोक्ताओं से उत्पादकों, मासाहारियों एवं अपघटकों से उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मासहारियों से 20 / 20 पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है ? 4 8 16 32 Your score isThe average score is 62% 0% Restart quiz