SCIENCE TEST 139 1 / 20 स्व -पारिस्थितिकी (Autoecology) का अभिप्राय है - वनस्पति पर तापमान का प्रभाव वनस्पति पर मृदा का प्रभाव व्यक्तिगत जीवधारी का पारिस्थितिक अध्ययन वनस्पति पर उत्स्वेदन का प्रभाव 2 / 20 पौधों में जल का परिवहन होता है कैम्बियम द्वारा फ्लोएम द्वारा जाइलम द्वारा बाह्य त्वचा द्वारा 3 / 20 निम्न में से कौन परितंत्र का अजीवीय घटक है ? जीवाणु क्लारेला जल मानव 4 / 20 भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है कोशिका जल आर्द्रताग्राही जल गुरुत्वीय जल इनमे से कोई नहीं 5 / 20 किसी पारिस्थितिक तन्त्र में उर्जा का प्रवाह के बारे में निम्न में से कौन-सी श्रृंखला सही है ? उत्पादक - अपघटक-उपभोक्ता अपघटक-उपभोक्ता-उत्पादक उत्पादक-उपभोक्ता-अपघटक उपभोक्ता-उत्पादक-अपघटक 6 / 20 लकड़ी के बने दरवाजों का वर्षा ऋतू में फूलना होता है त: प्रसारण के कारण अंत: शोषण के कारण केशिक्त्व के कारण विजिवद्रव्यकुंचन के कारण 7 / 20 परासरण की परिभाषा है - कला के बगैर जल का प्रवाह अर्द्धपारगभ्य कला में होकर कम से अधिक सांद्रता की ओर विलायक (जल) का प्रवाह एक अर्द्धपारगभय कला में होकर विलेय का प्रवाह उपर्युक्त में कोई नहीं 8 / 20 यदि एक कोशिका आकार में न्यूनीकृत होती है , जब यह एक विलयन में सब रख डी जाती है | ऐसा विलयन होता है हाइपोटोनिक हाईपरटोनिक आइसोटोनिक संतृप्त 9 / 20 कौन-सी रचना जन्तु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है ? राइबोसोम माइटोकॉन्ड्रिया सेंट्रोमियर सेंट्रीओल 10 / 20 बीज फूलते है, जब जल में रखे जाते हैं प्रसारण के कारण जलीय अपघटन के कारण जीवद्रव्यकुंचन के कारण अंत: शोषण के कारण 11 / 20 निम्नलिखित कोशिका अंगको में कौन-सा एक अर्द्धपारगमय है ? कोशिका झिल्ली प्लाज्मा झिल्ली कोशिका भित्ति केन्द्रक 12 / 20 कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कहलाता है | यह किससे बना होता है ? केवल कोशिकाद्रव्य कोशिकद्रव्य और केंद्रद्रव्य केवल केंद्रकद्र्व्य कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और एनी कोशिकांग 13 / 20 अधिक लवण वाले विलयन में एक कोशिका को रखने पर वह सिकुड़ जाती है , क्योंकि लवणीय जल कोशिका में प्रवेश करता है जल बाह्य परासरण द्वारा बाहर निकलता है कोशिका द्रव्य विघटित हो जाता है खनिज लवण कोशिका भीति को तोड़ देता है 14 / 20 न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है ? गोल्जीकाय राइबोसोम माइटोकॉन्ड्रिया अंतद्रव्यी जालिका 15 / 20 उर्वरकों का अतिरिक्त मात्रा में प्रयोग पौधों की मृत्यु का कारण बनता है अंत: प्रसारण के कारण बाह्य परासरण के कारण अंत: शोषण के कारण स्फीति के कारण 16 / 20 कोशिका कला वर्णात्मकत: पारगम्य होती है, क्यूंकि यह वर्णित जैव अणुओं से बनी होती है यह उच्चतर सांद्रता वाले क्षेत्र से निम्नतर सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर कुछ पदार्थो का अभिगमन नहीं होने देती जैव अणुओं का संचलन केवल विशिष्ट सांद्रता पर होता है यह कुछ अणुओं के अंदर या बाहर की ओर संचलन को कोशिका में से होने देती है, जबकि अन्य अणुओं के संचलन को रोक दिया जाता है 17 / 20 एक कोशिका आयतन में बढती है, जब यह राखी जाती एक समपरासरी विलयन में एक अतिपरासरी विलयन में एक अल्पपरासरी विलयन में इनमे से कोई नहीं 18 / 20 गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण एसा होता है ? क्लोरोफिल फाईकोसायनिन फाईकोईरीथिन कैरोटिन 19 / 20 अंत:प्रद्रव्य जालक (E. R.) की खोज की ? सूटन ने पोर्टर ने वाटसन ने राबर्ट्स ने 20 / 20 किस पादप को "शाकीय भारतीय डॉक्टर" कहते हैं? आंवला आम नीम तुलसी Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz