SCIENCE TEST 24

1 / 20

सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?

2 / 20

पृथक्करण की विधियों के प्रयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

3 / 20

मानव शरीर की पेशियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. संकुचन की अवस्था में पेशी छोटी, कठोर एवं मोटी हो जाती है। यह अस्थि को खींचती है।
2. पेशियों के जोड़े के एक साथ सिकुड़ने एवं फैलने से अस्थियाँ गति करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

4 / 20

सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

5 / 20

पदार्थों के पृथक्करण (Separation) के सन्दर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजियेः
1. निष्पावन (Winnowing) 2. निस्तारण (Decantation) 3. निस्यंदन (Filtration)
उपर्युक्त में से कौन-सा/से पृथक्करण की विधि/विधियाँ है/हैं?

6 / 20

नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?

7 / 20

भोजन निकलते समय सांस मार्ग को बंद कौन कर देता है?

8 / 20

लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?

9 / 20

पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?

10 / 20

दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?

11 / 20

हीरा का अपवर्तनांक है ?

12 / 20

वायु अनेक गैसों का मिश्रण है। इस मिश्रण के मुख्य अवयवों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. वायु में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन मिलकर वायु का 99% भाग बनाते हैं।
2. शेष 1% भाग में कार्बन डाइऑक्साइड, कुछ अन्य गैसें, जलवाष्प तथा धूल के कण होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

13 / 20

उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?

14 / 20

वर्मीकंपोस्टिंग अथवा कृमिकंपोस्टिंग में लाल केंचुओं का प्रयोग होता है। इन लाल केंचुओें के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. लाल केंचुए के दाँत नहीं होते। ये भोजन को ‘गिजर्ड’ की सहायता से पीसते हैं।
2. अंडे के छिलके अथवा समुद्री शंख या सीपी का चूरा भोजन को पीसने में केंचुओं की सहायता करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

15 / 20

निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

16 / 20

रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?

17 / 20

पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?

18 / 20

मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

19 / 20

सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?

20 / 20

फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किन के माध्यम से होता है?

Your score is

The average score is 54%

0%