SCIENCE TEST 53 1 / 20 डहेलिया की जड़ें होती है? कन्दिल तथा पुलकित कुम्भीरूप स्वांगीकारी रेशेदार 2 / 20 निम्न जोड़ों में से कौन-सा गलत है ? शंक्वाकार जड़ - प्याज तर्करूपी जड़ - मूली श्वसन मूल - मैंग्रूव पौधे कुम्भीरूप जड़ -शलजम 3 / 20 न्यूमेटाफ़ोर्स (श्वसन मूल) प्राय: मिलती है ? शुष्कोदभिदों में उपरिरोहियों में मैन्ग्रोव पादपों में जलोदभिदों 4 / 20 मुलांकुर (Radicle) से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ? तन्तुमय मूल मुसला जड़ें श्वसन मूल अपस्थानिक मूल 5 / 20 उपरिरोही मूल मिलती है? टिनोस्पोरा में अमरबेल में आर्किड्स में भारतीय रबड़ में 6 / 20 अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है? चावल में गन्ने में मूंगफली में चने में 7 / 20 मुलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग में विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ? तन्तुमय मूल अपस्थानिक मूल अवस्तम्भ मूल मूसला जड़ें 8 / 20 निम्नलिखित में कौन- सा एक जड़ नहीं है ? आलू गाजर शकरकंद मूली 9 / 20 श्वसन मूल मिलती है? पान में चेस्टनट में जुसिया में मक्का में 10 / 20 आर्किडस में विलामेन जड़ें होती है - नमी अवशोषित करने के लिए गैसों के विनियम के लिए सहारा देने के लिए कार्बोहाइड्रेट स्वांगीकरण के लिए 11 / 20 पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहते है ? कार्टीकोल्स सेक्सीकोल्स सेक्सटिलीस परमेलिया 12 / 20 विषाणु (virus) क्या है ? कोशीय अकोशीय एक कोशीय बहुकोशीय 13 / 20 सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमे पाए जाते हैं? मनुष्य में टेरीडोफाइट्स में हाथियों में एन्जियोस्पर्म में 14 / 20 लिटमस किसमे से निकाला जाता है ? हल्दी सिनकोना की छाल लाइकेन मशरूम 15 / 20 संसार के सबसे लम्बे पौधे संबधित है? टेरीडोफाईटस से द्विबीजपत्रियों से जिम्नोस्पर्म से एकबीजपत्रियों से 16 / 20 लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी सम्बन्ध कहलाता है? सेपरोफीटिज्म हेलोटिज्म पारासिटिज्म इनमे से कोई नहीं 17 / 20 कोरेलाइड (Coralloid) जड़ें पायी जाती है ? चीड़ में लाइकोपोडियम में साइक्स में ड्रायोप्टेरिस में 18 / 20 किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते हैं? ब्रायोफाइटस टेरीडोफाइट्स एन्जियोस्पर्म जिम्नोस्पर्म 19 / 20 ब्रायोफाइटस में सम्मिलित है? लिवरवर्ट एवं फर्न मौस एवं फर्न लिवरवर्ट एवं मौस इनमे से कोई नहीं 20 / 20 जीम्नोस्पर्म का मेवा किसे कहा जाता है ? साईकस सिलेजीनेला चिलगोजा कोनिफर Your score isThe average score is 58% 0% Restart quiz