SCIENCE TEST 68 1 / 20 थारपारकर प्रजाति कहाँ पायी जाती है ? जनजाति क्षेत्र राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र हाड़ौती क्षेत्र तोताबाती क्षेत्र 2 / 20 जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है ? शैवाल फर्न कवक लाइकेन 3 / 20 ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर ? किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है इससे स्वादिष्ट बना देता है 4 / 20 सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है ? कवकीय बीजाणुओं का पुंज कवक तन्तु का प्रकार कसकर ठसाठस भरे कवक जाल अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना 5 / 20 लाल सिन्धी, है ? भैसों की प्रजाति घोड़े की प्रजाति गाय की प्रजाति मानव की प्रजाति 6 / 20 प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ? जीवाणुओं को मारकर जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर एन्जाइम क्रिया नष्ट कर खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर 7 / 20 अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ? किण्वनीकरण उर्वरीकरण संदूषण कम्पोस्टिंग 8 / 20 यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ? ताप में वृद्धि द्रव्य के परिमाण में वृद्धि यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन 9 / 20 निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ? प्लाज्मोडियम अमीबा पैरामीशियम यीस्ट 10 / 20 हल्लीकर, नस्ल की गाय का मूल स्थान कहाँ माना जाता है ? बिहार मैसूर उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र 11 / 20 डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ? गैर एल्ब्यूमिन हिस्टोन गैर हिस्टोन एल्ब्यूमिन 12 / 20 दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ? माइकोबैक्टीरियम स्टैफाइलोकोकस लैक्टोबैसिलस यीस्ट 13 / 20 फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ? मृतोपजीवी प्रोटोपघटनी सहजीवी इनमें से कोई नहीं 14 / 20 DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ? माता-पिता बलात्कारी चोर उपर्युक्त सभी 15 / 20 विषाणुओं में होता है ? केवल DNA केवल RNA केवल DNA RNA या DNA 16 / 20 पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है ? एकल तंतुगुच्छ वाला DNA एकल तंतुगुच्छ वाला RNA दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA 17 / 20 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ? मिलर ने खुराना ने डी-ब्रीज ने केल्विन ने 18 / 20 निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ? सालमोनेल्ला राइजोबियम स्यूडोमोनास ई.कोली 19 / 20 आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ? एग्रोबेक्टीरियम क्लोस्ट्रिडियम नाइट्रोसोमोनास स्यूडोमोनास 20 / 20 सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ? मटर में गेहूँ में जई में मक्का में Your score isThe average score is 55% 0% Restart quiz