SCIENCE TEST 96

1 / 20

समस्त रेडियो एक्टिव पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किस में अंतिम रूप में बदल जाते है

2 / 20

निम्न में से किस किरण के आयनन क्षमता सबसे अधिक होती है

3 / 20

किस रेडियो एक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया

4 / 20

γ किरणे क्या होती है

5 / 20

नाभकीय विखंडन के दौरान श्रृखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनो का अन्वेषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है

6 / 20

यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दुगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षरण की दर

7 / 20

तागा (धागा) पतले तंतुओं से मिलकर बनता है। इन तंतुओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सही नहीं है?

8 / 20

रेडियोधर्मी पदार्थ का जीवनकाल 70 दिन का है , तो उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25ग्राम रह जाएगा

9 / 20

फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किन के माध्यम से होता है?

10 / 20

विघटनाभिक (रेडियोधर्मी) वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए ?

11 / 20

वायु अनेक गैसों का मिश्रण है। इस मिश्रण के मुख्य अवयवों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. वायु में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन मिलकर वायु का 99% भाग बनाते हैं।
2. शेष 1% भाग में कार्बन डाइऑक्साइड, कुछ अन्य गैसें, जलवाष्प तथा धूल के कण होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

12 / 20

एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध आयु चार महीने है ,एस पदार्थ के तीन चौथाई भाग को क्षय होने में समय लगेगा

13 / 20

निम्नलिखित पर विचार कीजियेः
1. गुब्बारे का फटना 2. दूध का दही बनना 3. नमक का पानी में घुलना 4. कुम्हार द्वारा मिट्टी के ढेर को बर्तन में बदलना
उपर्युक्त में से कौन-से परिवर्तन उत्क्रमित (Reversed) किये जा सकते हैं?

14 / 20

एक α कण के उत्सर्जन से परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होगा

15 / 20

निम्नलिखित में से लम्बाई का S.I. मात्रक कौन-सा है?

16 / 20

₁₁Na²² से 1 β उत्सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है

17 / 20

निम्नलिखित पर विचार कीजियेः
1. फ्लैक्स 2. पॉलिएस्टर 3. नायलॉन 4. एक्रिलिक 5. रेशम
उपर्युक्त तंतुओं में से कौन से संश्लिष्ट तंतु का उदाहरण हैं?

18 / 20

यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ का अर्द्ध जीवन काल (Half life Period) एक दिन हो, तो ४ दिन के पश्चात उसकी प्रारम्भिक मात्रा का कितना भाग शेष रह जाएगा ?

19 / 20

यदि ₉₂U²³⁸ विघटित होकर ₉₁Pa²³⁴ बनाता है तो कितने α और β कणों का उत्सर्जन हुआ है ?

20 / 20

मानव शरीर की पेशियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. संकुचन की अवस्था में पेशी छोटी, कठोर एवं मोटी हो जाती है। यह अस्थि को खींचती है।
2. पेशियों के जोड़े के एक साथ सिकुड़ने एवं फैलने से अस्थियाँ गति करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Your score is

The average score is 65%

0%