प्रतिभूति बाजार, उद्योग और बीमा 1 / 40 सरकारी शेयरों का निजी कम्पनियों को विक्रय ……. कहलाता हैं? निवेश विनिवेश केन्द्रीकरण विकेन्द्रीकरण 2 / 40 गैर-आंकलित धन (un- accounted Money) को उपयोगी उद्देश्यों हेतु प्रवाहित करने के लिए सरकार ने किस स्कीम को प्रस्तावित किया? भविष्य निधि रिसरजेंट इण्डिया बांड बाजार ऋण विशेष वाहक बांड (Special Bearer Bonds) 3 / 40 वह सट्टेबाज जो लाभ कमाने हेतु कीमतों में गिरावट आने पर वापस खरीदने के लिए शेयरों की बिक्री कर देता है, उसे ……. कहा जाता है। मंदडिया (Bear) तेजड़िया (Bull) बोअर (Boar) बिजोन (Bison) 4 / 40 पूंजी बाजार को कौन विनियमित करता है? आई.आर.डी.ए. (IRDA) भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) सेबी (SEBI) एन.एस.ई. (NSE) 5 / 40 पूंजीगत बाजार में दीर्घ-कालीन निधियां कुछ संस्थाओं से उगाही जा सकती हैं या ………………? सरकार सेण लेकर विदेशी संस्थाओं से ऋण लेकर पत्र निर्गम द्वारा (Issue of Note) प्रतिभूतियों के निर्गम द्वारा 6 / 40 अल्पकालीन सरकारी प्रतिभूतियां ……………. कहलाती है। शेयर पारस्परिक निधि (Mutual Fund) ऋणपत्र (Debenture) राजकोष बिल (Treasury Bill) 7 / 40 अगर एक वितीय लिखत (Financial Instrument) ………………. के उत्तरदायित्व को प्रदर्शित करे तो वह ‘प्राथमिक प्रतिभूति’ कहलाती है। एक वाणिज्यिक बैंक किसी सर्वश्रेष्ठ ऋणीं भारत सरकार एक प्राथमिक सहकारी बैंक 8 / 40 जब कीमत बढ़ने की आशा होती है, उस समय वह सट्टेबाज जो निकट भविष्य में विक्रय के दृष्टिकोण से क्रय संव्यवहार में प्रवेश करता है उसे …………….. कहते हैं। बोअर (Boar) मंदडिया (Bear) तेजड़िया (Bull) बिजोन (Bison) 9 / 40 सेबी (SEBI) की स्थपाना कब हुई? 1998 1996 1992 1998 10 / 40 एन.एस.डी.एल. का पूर्ण रूप क्या है? नेशनल सिक्योरिटीश डिपोशिटरी लिमिटेड नेशनल सोशल डेवलपमेंट लिमिटेड नेशनल सोसाइटी डेवलपमेंट लिमिटेड नेशनल सेफटी डेवलपमेंट लिमिटेड 11 / 40 SIDO (सिडो) ……. के विकास से संबंधित है। चीनी-उद्योग स्टील-उद्योग लघु-उद्योग साबुन-उद्योग 12 / 40 जोखिम-अकंन (underwriting) का संबंध है? व्यापार जोखिम को बीमाकृत करने का कार्य अल्प अनुमान अल्प बिक्री 13 / 40 तरलता अधिमान (liquidity preference) का अर्थ है? आभूषणों के रूप में परिसंपत्ति बांड (Bonds) तथा शेयर के रूप में परिसंपत्ति धारण करना अचल संपत्ति का निर्माण नकदी के रूप में परिसंपत्ति धारण करना 14 / 40 निफ्रटी (NIFTY) …………. से संबंधित है। कपड़ा बाजार कीमत सूचकांक उपभोक्ता कीमत सूचकांक नैशनल स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक 15 / 40 सेबी (SEBI) का पूर्ण रूप है? भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बैंक भारतीय बचत एवं विनियम बैंक भारत में आवश्यक व्यापार का सर्वेक्षण 16 / 40 शेयर बाजारों तथा अन्य प्रतिभूति बाजारों में व्यापार किसके द्वारा विनियमित किए जाते हैं? भारतीय शेयर और विनियम बैंक भारतीय एकमात्र व्यापार और विनिमय बैंक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड भारतीय राज्य और विनिमय बैंक 17 / 40 पूंजीगत बाजार ………………. से संबंधित है। दीर्घ कालीन निधि नकद दीर्घ कालीन तथा अल्प कालीन निधियां दोनों अल्प कालीन निधि 18 / 40 आन्तरिक लेनदेन (Insider trading) किससे संबंधित हैं? ऋण बाजार व्यापार क्षेत्र घुड़दौड शेयर बाजार 19 / 40 एक अल्पकालीन सरकारी प्रतिभूति पत्र …………. कहलाती है। पारस्परिक निधि (Mutual fund) ऋणपत्र शेयर राजकोष बिल (Treasury Bill) 20 / 40 एक कम्पनी के ऋणपत्र (debenture) धारक उस कम्पनी के ……………. होते हैं। कर्जदार शेयर धारक ऋणदाता निदेशक 21 / 40 निम्नलिखित में से क्या भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है? कपड़ा उद्योग वस्तुओं का परिवहन चीनी उद्योग डेयरी 22 / 40 न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज होने वाली भारत की पहली सरकारी कम्पनी ………….. है। विप्रो (Wipro) विदेश संचार निगम लिमिटेड टाटा लोहा एवं स्टील कम्पनी कोई नहीं 23 / 40 वह शेयर दलाल (BROKER) जो शेयर कीमतों मे गिरावट की आशंका से शेयर बेच देता है, उसे …………… कहते हैं। डॉग (DOD) मंदड़िया (BEAR) तेजड़िया (BULL) स्टैग (STAG) 24 / 40 निम्नलिखित में से कौन-सी साख निर्धारण एजेंसी (Credit Rating Agency) नहीं है? आई.सी.आर.ए. आई.एफ.सी.आई. सी.आई.आर.एस.आई.एल. (CRISIL) केयर (CARE) 25 / 40 नए पूंजी निर्गम ………. में रखे जाते हैं? प्राथमिक बाजार काला बाजार द्वितीयक बाजार ग्रे बाजार 26 / 40 भारतीय बांड इक्विटी फाउण्डेशन का उद्देश्य क्या हैं? व्यापार मेलों का आयोजन करान अंतर्गामी टूरिश्म को प्रोत्सहित करना सूचना प्रौद्येगिकी को उपक्रम पूंजी उपलब्ध कराना मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का लेबल बनाना 27 / 40 पूंजीगत लाभ से क्या आशय है? पूंजी में जोड़ा गया लाभ का भाग इनमें से कोई नहीं परिसंपत्ति के मौद्रिक मूल्य में अधिमूल्यन व्यापार निहित पूंजी में वृद्धि 28 / 40 शेयर बाज़ार के संदर्भ में, आई.पी.ओ. (IPO) का पूर्ण रूप क्या है? आरम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव तत्कालीन भुगतान आदेश आंतरिक नीति अनुग्रह अन्तर्राष्ट्रीय भुगतान अनुग्रह 29 / 40 पारस्परिक निधि (mutual funds) तथा शेयर बाजारों का मूल विनियामक प्राधिकरण किसके पास होता है? भारत सरकार स्टॉक एक्सचेंज भारतीय रिजर्व बैंक सेबी (SEBI) 30 / 40 निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि स्टॉक एक्सचेंज में होती है? थोक कीमतों पर वस्तुओं का क्रय और विक्रय खुदरा कीमतों पर वस्तुओं का क्रय और विक्रय प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय कोई नहीं 31 / 40 तेजड़िये (Bull) तथा मंदड़िये (BEAR) किस वाणिज्यिक गतिविधि से संबंधित हैं? अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार ई-काॅमर्स बैंकिंग शेयर बाज़ार 32 / 40 वॉल स्ट्रीट (wall street) …………….. का नाम है। वाशिंगटन में भारतीय कस्बा मुम्बई में सुपरमार्केट कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज 33 / 40 बैंकिंग निम्नलिखित में से किस-क्षेत्र के अंतर्गत आती है? प्राथमिक क्षेत्र द्वितीयक क्षेत्र द्वितीयक तथा तृतीयक दोनों क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र 34 / 40 भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड एक ………. है। संवैधानिक संस्था विनियामक संस्था सलाहकार संस्था अर्द्ध-न्यायिक संस्था 35 / 40 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक कितनी कम्पनियों से मिलाकर तैयार किया जाता है? 40 30 60 50 36 / 40 सरकारी प्रतिभूतियों को तरल माना जाता हैं। क्योंकि वे ……..? सरकारी राजकोष द्वारा समर्थित होती हैं। मूल्य में स्थायी होती हैं। अन्य प्रकार के बचत जमाओं में परिवर्तनीय होती हैं। तीव्र एवं सरल विक्रयशील होती हैं। 37 / 40 भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियमित किया जाता है? सेबी (SEBI सी.आई.आई. (CII) एम.आर.बी.आई. (MRBI) आई.आर.डी.ए. (IRDA) 38 / 40 निम्नलिखित में क्या भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र के अंतर्गत आता है? चीनी उद्योग वस्तुओं का परिवहन मत्स्य पालन बीमा 39 / 40 NASDAQ में दर्श होने वाली पहली भारतीय कम्पनी कौन थी? एच.सी.एल. (HCL) रिलायन्स इन्फोसिस (Infosys) टी.सी.एस. (TCS) 40 / 40 कम्पनी (corporation) के ऋणदाता कौन होते हैं? शेयर धारक शेयर के धारक बांड धारक एवं शेयर धारक दोनों बांड धारक Your score isThe average score is 33% 0% Restart quiz