प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष 1 / 59 लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करे यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे यदि लोकसभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा 2 / 59 लोकसभा में गणपूर्ति (कोरम) पूरा नहीं होने की स्थिति में लोकसभा अध्यक्ष क्या कर सकता है ? सदन का निलम्बन सदन का स्थगन कुछ भी कोई नहीं 3 / 59 लोकसभा अध्यक्ष के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - सा कथन सही है ? वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है यदि वह निर्वाचन के समय सदन का सदस्य न हो तो वह 6 माह के अंदर संसद का सदस्य बन सकता है यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र लोकसभा उपाध्यक्ष को देना होगा यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए तो उसे अपना पद छोड़ना होगा 4 / 59 लोकसभा के अध्यक्ष को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है ? लोकसभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से संकल्प पारित कर लोकसभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से संकल्प पारित कर संसद के सदस्यों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संकल्प पारित कर संसद के सदस्यों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संकल्प पारित कर 5 / 59 राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव होता है लोकसभा महासचिव लोकसभा अध्यक्ष सभापति तालिका का वरिष्ठ सदस्य लोकसभा उपाध्यक्ष 6 / 59 जो सदस्य लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करते हैं, वे होते हैं पार्लियामेंट के मंत्रिमंडल के राज्यसभा के लोकसभा के 7 / 59 संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ? लोक सभा - अध्यक्ष राष्ट्रपति लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य उपराष्ट्रपति 8 / 59 भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष राष्ट्रपति प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति 9 / 59 निम्नलिखित में से समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है ? प्राक्कलन समिति नियम समिति लोक लेखा समिति विशेषाधिकार समिति 10 / 59 लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है ? प्रधानमंत्री को उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति को लोकसभा उपाध्यक्ष को 11 / 59 अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए अध्यक्ष द्वारा कितने सभापतियों की एक नामावली तैयार की जाती है ? 5 3 7 6 12 / 59 संसद के संयुक्त अधिवेशन में किसी विधेयक पर निर्णायक मत देने का अधिकार किसे है ? प्रधानमंत्री लोकसभा उपाध्यक्ष राज्यसभा सभापति लोकसभा अध्यक्ष 13 / 59 लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा 14 / 59 लोकसभा अध्यक्ष के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - सा कथन सही है ? यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए तो उसे अपना पद छोड़ना होगा वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है यदि वह निर्वाचन के समय सदन का सदस्य न हो तो वह 6 माह के अंदर संसद का सदस्य बन सकता है यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र लोकसभा उपाध्यक्ष को देना होगा 15 / 59 लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण के अधीन है प्रधानमंत्री कार्यालय के संसदीय मंत्रालय के लोकसभा अध्यक्ष के गृह मंत्रालय के 16 / 59 लोकसभा का अध्यक्ष उपराष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है कोई नहीं प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत किया जता है 17 / 59 लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है ? लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री संसदीय मामलों का मंत्रालय गृहमंत्री 18 / 59 लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है ? लोकसभा के सदस्य संसद के सदस्य लोकसभा के निर्वाचित सदस्य कोई नहीं 19 / 59 लोकसभा अध्यक्ष को पद की शपथ ग्रहण कौन कराता है ? निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं होती राष्ट्रपति 20 / 59 लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है राष्ट्रपति को उपाध्यक्ष को प्रधानमंत्री को संसदीय कार्यमंत्री को 21 / 59 कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? वित्त मंत्री वित्त सचिव राष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष 22 / 59 भारत में किसी विधेयक को धन विधेयक कौन प्रमाणित करता है ? प्रधानमंत्री वित्त मंत्री लोकसभा का अध्यक्ष राष्ट्रपति 23 / 59 स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे सरोजिनी नायडू जी. वी. मावलंकर फ्रेंक एंथोनी के. एम. मुंशी 24 / 59 लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ? आर. के. खाडिलकर कृष्णमूर्ति राव अनन्तशयनम आयंगर हुकुम सिंह 25 / 59 अपने पद पर रहते हुए दिवंगत होने वाले प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे जी. एम. सी. बालयोगी जी. वी. मावलंकर अनन्तशयनम आयंगर हुकुम सिंह 26 / 59 संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ? राज्यसभा का अध्यक्ष राष्ट्रपति प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष 27 / 59 लोकसभा के महासचिव की नियुक्त कौन करता है ? उपाध्यक्ष राष्ट्रपति शासक दल का नेता अध्यक्ष 28 / 59 लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ? प्रधानमंत्री द्वारा सम्बन्धित सदन द्वारा राष्ट्रपति द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा 29 / 59 इसका निर्णय कौन करता है कि कोई विधेयक वित्त विधेयक है अथवा नहीं ? विधि मंत्री राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति लोकसभा के स्पीकर 30 / 59 भारत के किस राष्ट्रपति ने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का पद भी संभाला था ? वी. वी. गिरि नीलम संजीव रेड्डी ज्ञानी जैल सिंह जाकिर हुसैन 31 / 59 निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष के पद पर दो अवधियों के लिए निर्वाचित नहीं हुए ? बलराम जाखड़ बलिराम भगत एन. संजीवा रेड्डी जी. एम. सी. बालयोगी 32 / 59 निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे ? मनोहर जोशी जी० एम० सी० बालयोगी पी० ए० संगमा जी० वी० मावलंकर 33 / 59 लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है संसद के सभी सदस्यों द्वारा लोकसभा में बहुतम दल के सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा 34 / 59 लोकसभा के पिता के रूप में जाने जाते हैं नीलम संजीव रेड्डी एम. ए. आयंगर हुकुम सिंह जी. वी. मावलंकर 35 / 59 लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है ? उपराष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रपति 36 / 59 लोकसभा अध्यक्ष अपना पद कब खाली करता है ? राज्यसभा द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव पारित करने पर राष्ट्रपति द्वारा ऐसा कहा जाने पर अगली लोकसभा के गठन के बाद लोकसभा भंग हो जाने पर 37 / 59 आम चुनावों के बाद अल्पकालीन अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त किया जाता है लोक सभा का ज्येष्ठतम सदस्य होता है | भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है लोक सभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है 38 / 59 यदि लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों के पद रिक्त होते हैं, तो सदन के बैठकों की अध्यक्षता कौन करेगा ? लोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य सदन द्वारा नामित सदस्य सदन द्वारा अनुमोदित चेयरपर्सन के पैनल से प्रथम सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नाम निर्दिष्ट सदस्य 39 / 59 निम्नलिखित में से कौन - सा लोकसभा अध्यक्ष के अधिकारों में नहीं है ? यह निश्चय करना कि कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं सदन की समितियों में सदस्यों को नियुक्त करना वाद-विवाद एवं मतदान में भाग लेना सदन की कार्यवाहियों व प्रक्रियाओं का कार्य संचालन करना 40 / 59 लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है ? लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रपति वित्त मंत्री 41 / 59 लोकसभा का अध्यक्ष सदन में विधेयक या संकल्प पारित होने की प्रक्रिया के दौरान क्या मतदान करता है ? केवल पक्ष में किसी प्रश्न पर पक्ष एवं विपक्ष में समान मतों की स्थिति में निर्णायक मत कोई नहीं केवल विपक्ष में 42 / 59 लोकसभा अध्यक्ष निम्नांकित में से किस राज्य में शपथ लेता है ? लोकसभा के आम सदस्य के रूप में लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य के रूप में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कोई नहीं 43 / 59 कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है ? राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष वित्त मंत्री 44 / 59 भारत में लोकसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है चयनित किया जाता है मनोनीत किया जाता है निर्वाचित किया जाता है 45 / 59 निर्णायक मत देने का अधिकार है लोकसभा अध्यक्ष को राष्ट्रपति को उपराष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को 46 / 59 निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं रहे ? हुकुम सिंह के. बी. के. सुन्दरम् जी. एस. ढिल्लो बलिराम भगत 47 / 59 लोकसभा के अध्यक्ष को केवल टाई रहने पर मत देने का अधिकार है सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नहीं है संसद के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है संसद के अन्य सदस्य की भांति मत देने का अधिकार है 48 / 59 लोकसभा का अध्यक्ष किसको संबोधित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा ? भारत का प्रधानमंत्री लोकसभा का उपाध्यक्ष भारत का उपराष्ट्रपति भारत का राष्ट्रपति 49 / 59 लोकसभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है ? लोकसभा के उपस्थित सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा कोई नहीं लोकसभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा 50 / 59 निर्णायक मत देने का अधिकार है प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को लोकसभा अध्यक्ष को उपराष्ट्रपति को 51 / 59 प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, कौन थे ? जी. वी. मावलंकर के. एस. हेगड़े बलराम जाखड़ सरदार हुकुम सिंह 52 / 59 लोकसभा के अध्यक्ष को केवल टाई रहने पर मत देने का अधिकार है सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नहीं है संसद के अन्य सदस्य की भांति मत देने का अधिकार है संसद के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है 53 / 59 भारतीय संसद की लोक समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है ? लोकसभाध्यक्ष राज्यसभा के सभापति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 54 / 59 यदि लोकसभा में मत विभाजन के दौरान पक्ष और विपक्ष में बराबर मत पड़ते हैं तो इस स्थिति में कैसे निर्णय किया जाता है ? लोकसभा अध्यक्ष इस स्थिति में निर्णायक मत देता है राष्ट्रपति द्वारा अंतिम निर्णय होता है पुन: मतदान द्वारा सिक्का उछालकर 55 / 59 प्रथम लोकसभा के स्पीकर कौन है ? गुरदयाल सिंह ढिल्लो एम० ए० मावलंकर जी० वी० मावलंकर सरोजिनी नायडू 56 / 59 निम्नलिखित लोकसभा अध्यक्षों में से किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है ? बलराम जाखड़ नीलम संजीव रेड्डी पी. ए. संगमा बलिराम भगत 57 / 59 किसी भी विधेयक को धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कौन देता है ? लोकसभा अध्यक्ष वित्त मंत्री प्रधानमंत्री वित्त सचिव 58 / 59 भारत में लोकसभा अध्यक्ष पद की स्थिति निम्न में से किसके समान है ? इंग्लैंड के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के अध्यक्ष की तरह USA के सीनेट के अध्यक्ष की तरह रूस के ड्यूमा के अध्यक्ष की तरह इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ़ कॉमन्स के अध्यक्ष की तरह 59 / 59 ब्रिटिश परम्पराओं के अनुरूप किस लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम अपने दल की सदस्यता त्याग दी थी ? के. एस. हेगड़े हुकुम सिंह नीलम संजीव रेड्डी बलिराम भगत Your score isThe average score is 64% 0% Restart quiz