दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
देश प्रेम मनुष्य की एक सहज, निश्चल, सात्विक और नैसर्गिक ___(71) ____ है, जिसके ___(72) ____ मात्र से मानव मन में निहित अनेक गुण ___(73) ____ होते हैं। वही सच्चा देशभक्त है, जो ___(74) ____ को सर्वोपरि मानता है और उसके लिए प्राणों का ___(75) ____ करने के लिए भी कटिबद्ध रहता है। इसीलिए देशभक्त व्यक्ति सदैव अनुकरणीय होता है।
प्रश्न - रिक्त स्थान 72 के जगह पर क्या होगा?