Uttar-Pradesh-GK-Quiz-27 1 / 20 उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वीररस से भरपूर प्रसिद्ध गायन शैली कौनसी है? चैता कजरी रसिया आल्हा 2 / 20 उत्तर प्रदेश में अवधी व भोजपुरी भाषा वाले क्षेत्रों में कौन सा लोकगीत गाया जाता है? बिरहा लांगुरिया आल्हा रसिया 3 / 20 उत्तर प्रदेश का कौनसा नृत्य है जिसमें नर्तक कुश्ती लड़ने, कबड्डी खेलने और चिड़ियों जैसी चेष्टाएं करते हैं? कमसारी नृत्य जागर नृत्य झूमर नृत्य नटवरी 4 / 20 बुन्देलखण्ड के कुम्हारों में प्रचलित नृत्य जिसमें स्त्री पात्रों की भूमिका भी पुरुष करते हैं कौनसा है? धुरिया समाज शैरा नाच छोलिया नृत्य राई नाच 5 / 20 निम्नलिखित जोड़ो में से कौनसा गलत है? शीला-मिर्जापुर छोलिया-गोरखपुर राई नृत्य-बुन्देलखण्ड करमा-मिर्जापुर 6 / 20 उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद का मुखिया क्या कहलाता है? वित्तमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री गृहमंत्री 7 / 20 उत्तर प्रदेश का 72 वां नया जिला है ? नोएडा महामाया नगर मैनपुरी छत्रपति शाहूजी महाराज नगर 8 / 20 श्री वराहगिरि व्यंकट गिरि कब से कब तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे? 1 जुलाई, 1962 से 13 सितम्बर, 1965 10 जून, 1950 से 30 जून, 1957 16 अप्रैल, 1962 से 30 अप्रैल, 1967 10 जून, 1957 से 30 जून, 1960 9 / 20 राष्ट्रपति शासन के दौरान सम्पूर्ण कार्यपालिका की शक्तियां किसके हाथ में आ जाती है? राष्ट्रपति गृहमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल 10 / 20 उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है? राष्ट्रपति मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री किसी के नहीं 11 / 20 उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू करता है? मुख्यमंत्री राज्यपाल राज्यमंत्री किसी के परामर्श से नहीं 12 / 20 उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किसके परामर्श से करता है? राज्यपाल वित्तमंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री 13 / 20 विधानसभा में धन विधेयक किसकी सिफारिश के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता? प्रधानमंत्री राज्यपाल गृहमंत्री मुख्यमंत्री 14 / 20 प्रदेश के कुछ विषयों पर अध्यादेश जारी करने के लिए राज्यपाल को किसकी स्वीकृति लेने की आवश्यकता होती है? प्रधानमंत्री उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राष्ट्रपति मुख्यमंत्री 15 / 20 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है? विधानसभा को भंग करने का अधिकार विधानमण्डल को आमंत्रित करने, विसर्जित करने व स्थगित करने का अधिकार अध्यादेश जारी करने का अधिकार उपरोक्त सभी अधिकार 16 / 20 उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ? राज्यपाल मुख्यमंत्री राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 17 / 20 उत्तर प्रदेश राज्यपाल के पद के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए? 50 वर्ष 25 वर्ष 30 वर्ष 35 वर्ष 18 / 20 उत्तर प्रदेश राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यतः कितने वर्ष का होता है? 6 वर्ष 2 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष 19 / 20 उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रो में शासन प्रबन्धन व विकास हेतु किस संस्था का गठन किया गया है? विकास परिषद ग्रामसंघ ग्राम जिला परिषद न्याय पंचायत 20 / 20 उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किन नगरों में महापालिका नहीं है? इलाहाबाद व मेरठ कानपुर व लखनऊ जौनपुर व सहारनपुर आगरा व वाराणसी Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz