उपराष्ट्रपति 1 / 61 उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन - सी पद्धति अपनाई जाती है ? सापेक्ष बहुमत पद्धति समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय पद्धति संचयी मत पद्धति सूची पद्धति 2 / 61 उपराष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको है ? संसद लोकसभा सर्वोच्च न्यायालय राज्यसभा 3 / 61 राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ? प्रधानमंत्री स्पीकर उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति 4 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति को 4,00,000 रु. प्रतिमाह वेतन मिलता है | उन्हें निम्न में से किसके समान भत्ता मिलता है ? राष्ट्रपति संसद सदस्य कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री 5 / 61 जो सदस्य भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं, वे होते हैं? संसद के राज्यसभा के मंत्रिमंडल के लोकसभा के 6 / 61 भारत के वह कौन से एकमात्र दुसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया एम.एच. अन्सारी डॉ. शंकरदयाल शर्मा के.आर. नारायणन बी.एस. शेखावत 7 / 61 किस एकमात्र उपराष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई ? कृष्णकांत मोहम्मद हिदायतुल्ला गोपाल स्वरूप पाठक बी. डी. जत्ती 8 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है ? मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा 9 / 61 उपराष्ट्रपति को प्राप्त होनेवाले वेतन, भत्ते आदि दोनों कोई नहीं राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं 10 / 61 उपराष्ट्रपति ? राज्यसभा का सदस्य होता है लोकसभा का सदस्य होता है सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है किसी भी सदन का सदस्य होता है 11 / 61 उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होती है ? कोई सीमा नहीं 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष 12 / 61 निम्नलिखित में से कौन - सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है ? भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है भारत के राष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते लोकसभा अध्यक्ष का वेतन एवं भत्ते भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते 13 / 61 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ? संसद जनता राष्ट्रपति मंत्रिमंडल 14 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति के सम्बन्ध में कौन - सा कथन असत्य है ? भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन थे | उपराष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है | उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है | उपराष्ट्रपति की योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम-से-कम 35 वर्ष की होनी चाहिए | 15 / 61 निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ? उपर्युक्त सभी यदि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन अवैध घोषित कर दिया जाता है तो ऐसे निर्णय के पूर्व उनके द्वारा सम्पन्न कार्य अवैध नहीं होगी | उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी सभी विवादों को निर्वाचन आयोग देखता है | उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने के लिए महाभियोग की आवश्यकता नहीं पड़ती है | 16 / 61 उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन - कौन मतदान करता है ? लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य लोकसभा के सदस्य लोकसभा, राज्यसभा एवं राज्य विधानसभा के सदस्य राज्यसभा के सदस्य 17 / 61 उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है ? राज्यसभा के सदस्य संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मंडल वही निर्वाचक मंडल जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं संसद के संयुक्त बैठक में 18 / 61 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है ? मनोनयन द्वारा अप्रय्क्ष रूप से दोनों प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से 19 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ? संसद की संयुक्त बैठक में केवल राज्य सभा में केवल लोकसभा में संसद के किसी भी सदन में 20 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है? संसद के दोनों सदनों द्वारा लोकसभा के सदस्यों द्वारा संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्वारा 21 / 61 कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परन्तु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं ? राज्यसभा के सदस्य संसद के मनोनीत सदस्य सभी राज्य विधान परिषद के सदस्य 22 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता हैं विधान पिरषद विधानसभा राज्यसभा लोकसभा 23 / 61 निम्नलिखित में से किस उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन में भाग लेने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दिया था ? फखरूद्दीन अली अहमद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वी. वी. गिरि डॉ. एस. राधाकृष्णन 24 / 61 उपराष्ट्रपति के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - सा कथन सही है ? वह लोकसभा का पदेन अध्यक्ष होता है वह राज्यसभा का पदेन सदस्य अध्यक्ष होता है वह लोकसभा की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है वह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का पदेन अध्यक्ष होता है 25 / 61 नामांकन के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है ? 10,000 रु. 20,000 रु. 15,000 रु 18,000 रु. 26 / 61 उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है ? कभी भी नहीं करता प्रत्येक परिस्थिति में मतों के बराबर रहने की स्थिति में उसकी इच्छा पर निर्भर है 27 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है ? राज्यसभा अध्यक्ष राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग सर्वोच्च न्यायालय 28 / 61 जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के कार्यों को संभालता है तो उस दौरान राज्यसभा के सभापति पद पर कौन कार्य करता है ? वह स्वयं उपसभापति नया सभापति इनमें से कोई नहीं 29 / 61 राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति क्या नहीं कर सकता है ? राष्ट्रपति एवं लोकसभा के समक्ष राज्यसभा का प्रवक्ता होता है राज्यसभा के सदस्यों के विशेषाधिकारों का संरक्षण करता है राज्यसभा के बैठकों की अध्यक्षता करता है, और उसके कार्यों का संचालन करता है राज्यसभा को विघटित कर सकता है 30 / 61 राष्ट्रपति की मृत्यु पर जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का पद ग्रहण करता है तो? अधिकतम 1 वर्ष तक पद पर आसीन रहता है राष्ट्रपति के कार्यकाल के शेष समय तक पद पर आसीन रहता है | अधिकतम 1 माह तक पद पर आसीन रहता है | अधिकतम 6 माह तक पद पर आसीन रहता है | 31 / 61 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे डॉ. एस. राधाकृष्णन जे. बी. कृपलानी गोपाल स्वरूप पाठक डॉ. जाकिर हुसैन 32 / 61 भारत में उपराष्ट्रपति का पद? एक संसदीय अधिनियम द्वारा सृजित किया गया है राष्ट्रपति अपने सहायक के रूप में उसकी नियुक्ति करता है संविधान में प्रारम्भ से ही है एक संवैधानिक संशोधन द्वारा सृजित किया गया है 33 / 61 किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था ? एम. हिदायतुल्ला वी. वी. गिरि बी. डी. जत्ती डॉ. एस. राधाकृष्णन 34 / 61 संविधान में उपराष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के संबंध में क्या प्रावधान है ? अधिकतम तीन बार के लिए पुनर्निर्वाचन कुछ भी नहीं अधिकतम दो बार के लिए पुनर्निर्वाचन एक से अधिक बार प्रतिबन्ध 35 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ? .श्री वी. वी. गिरि श्री आर. वेंकटरमण डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. शंकर दयाल शर्मा 36 / 61 निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों में से कौन निर्विरोध नहीं चुने गए ? एम. हिदायतुल्ला डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. शंकर दयाल शर्मा के. आर. नारायणन 37 / 61 उपराष्ट्रपति पद की अहर्ता के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ? वह कम-से-कम 35 वर्ष की आयु का हो कोई नहीं राज्यसभा का सदस्य हो वह भारत का नागरिक हो 38 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ? फ्रांस दक्षिण अफ्रीका मिस्त्र संयुक्त राज्य अमेरिका 39 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था UGC का अध्यक्ष योजना आयोग का अध्यक्ष सोवियत संघ में राजदूत USA में राजदूत 40 / 61 भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व निम्न में से कौन उपराष्ट्रपति नहीं था ? डॉ. एस. राधाकृष्णन वी. वी. गिरि ज्ञानी जैल सिंह डॉ. जाकिर हुसैन 41 / 61 जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार संभालता है तो? उसे राष्ट्रपति पद के सभी विशेषाधिकार और भत्ते प्राप्त होते हैं वह राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति दोनों की शक्तियों का प्रयोग करता है सभी वह राज्यसभा के सभापति के रूप में सभी कार्य करता है 42 / 61 उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन को निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित करना आवश्यक है ? 15 5 10 20 43 / 61 निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहा ? वी. वी. गिरि डॉ. जाकिर हुसैन डॉ. एस. राधाकृष्णन बी. डी. जत्ती 44 / 61 उपराष्ट्रपति को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ? राष्ट्रपति लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय) 45 / 61 उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कौन होते हैं ? लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य राज्यसभा के सभी सदस्य संसद के दोनों सदनों के सदस्य राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य 46 / 61 उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त होना आवश्यक है ? 20 5 10 15 47 / 61 उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है ? प्रधानमंत्री मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय) राष्ट्रपति लोकसभाध्यक्ष 48 / 61 उपराष्ट्रपति को निम्नलिखित में से किसके समतुल्य वेतन (राज्यसभा के सभापति के रूप में) मिलता है ? राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री 49 / 61 निम्न में से किस किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सम्भाला हैं 1. मोहम्मद हिदायतुल्ला 2. फखरुद्दीन अली अहमद 3. नीलम संजीव रेड्डी 4. शंकर दयाल शर्मा कूट: 2,3 1,2,3,4, 1,4 3,4 50 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा संसद के सदस्यों द्वारा संसद और राज्य विधना सभाओं के सदस्यों द्वारा राज्य सभा के सदस्यों द्वारा 51 / 61 मूल संविधान में यह उपबन्ध था कि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संयुक्त अधिवेशन में समवेत संसद के दोनों सदनों द्वारा होगा | किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इस संयुक्त अधिवेशन की प्रक्रिया को समाप्त किया गया ? 27वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 23वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1970 16वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1963 11वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 52 / 61 उपराष्ट्रपति को कार्यकाल पूरा होने से पूर्व पदच्युत किया जा सकता है? राज्यसभा के दो-तिहाई बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव जिसकी स्वीकृति लोकसभा करे राज्यसभा के साधारण बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव जिसकी स्वीकृति लोकसभा करे राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा 53 / 61 निम्न कथनों का अध्ययन कर समुचित उत्तर की पहचान करें 1.भारत का उपराष्ट्रपति नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति में राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता अवश्य होनी चाहिए 2. उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता हैं? 1 और 2 दोनों गलत हैं 1 और 2 सही हैं केवल 2 सही है केवल 1 सही हैं 54 / 61 निम्नलिखित में से कौन सबसे कम समय के लिए उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहा ? डॉ. जाकिर हुसैन बी. डी. जत्ती वी. वी. गिरि मोहम्मद हिदायतुल्ला 55 / 61 उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि कितने वर्ष की होती है ? 6 वर्ष 2 वर्ष 5 वर्ष 4 वर्ष 56 / 61 अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है ? लोक सभा राज्य सभा संसद उच्चतम न्यायालय 57 / 61 भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है ? विधान सभा कोई नहीं राज्य सभा लोक सभा 58 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है? केवल लोकसभा में केवल राज्यसभा में संसद के किसी भी सदन में संसद की संयुक्त बैठक में 59 / 61 उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार संभालता है, जबकि राष्ट्रपति? सभी मामलों में अनुपस्थित हो अपना कार्य करने में अक्षम हो बीमार हो 60 / 61 भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ? केवल राज्य सभा में संसद के किसी भी सदन में केवल लोकसभा में संसद की संयुक्त बैठक में 61 / 61 उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभापति के रूप में अन्य भत्तों के अलावा कितना वेतन प्राप्त होता है ? 18,000 रु. 4,00,000 रु. 3,00,000 रु. 200,000 रु. Your score isThe average score is 70% 0% Restart quiz